दिल्ली में टाटा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की चाकू मारकर हत्या
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन खेतान पब्लिक स्कूल के पास दिल्ली में टाटा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की चाकू मारकर हत्या, यहां साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में रहता है परिवार, एक महीने पहले कोलकात्ता से यहां हुआ था ट्रांसफर, खेतान पब्लिक स्कूल के मैदान के पास रात तीन बजे के करीब गली में घायल मिले थे, नरेंद्र मोहन अस्पताल में परिवार के लोगों ने भर्ती कराया था, इलाज के दौरान हो गई मौत। अभी तक की जांच में पता चला कि विनय अक्सर मेट्रो से ऑफिस आना जाना किया करते थे। रात साढ़े 11 बजे के करीब लोकेशन परिवार को शेयर किया था। अमूमन 10 बजे तक घर लौट आते थे। कल रात तक नहीं आने पर परिवार के लोग खुद तलाश करने निकले तो घायल हालत में मिले। परिवार के लोग मोहन नगर के नरेंद्र मोहन अस्पताल पहुंचे तो साहिबाबाद पुलिस को पहले जानकारी दी गई। उसके बाद घटनास्थल को देखकर शालीमार गार्डन पुलिस को सूचित किया। पुलिस सीसीटीवी व मैन्युअल सर्विलांस से जांच जुटी।