उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में अस्थमा जांच शिविर का आयोजन
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में अस्थमा जांच शिविर का आयोजन
उप्र बस्ती जिला में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी परिसर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से अस्थमा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. राजन शुक्ल के देखरेख में चिकित्सको की टीम ने छात्र-छात्राओ की जांच कर उन्हें अस्थमा के बारे में जागरूक किया। और दवा वितरण किया गया। डा. राजन शुक्ल ने कहा अस्थमा एक गंभीर बिमारी है जो ज्यादातर छोटे बच्चे और युवावर्ग में होता है। अस्थमा माता-पिता से बच्चों में आनुवांशिक रूप से भी हो जाता है। प्रदूषण के कारण भी अस्थमा होता है। विभिन्न प्रकार के चीजों से एलर्जी, अनियमित जीवन शैली और तनाव भी अस्थमा के कारण हैं। अस्थमा की शिकायत होने पर मरीज को डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इलाज से अस्थमा ठीक हो जाता है। कहा इस शिविर का उदेश्य छात्रों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करके स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। इस मौके पर प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ला, निदेशक विनय शुक्ल,प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, शशिप्रभा त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।