महोबा में इलाज कराने गये मरीज को डाक्टर ने पीटा,घसीटकर कक्ष से बाहर निकाला
जिला अस्पताल महोबा में तैनात टेलीमेडिसिन डॉक्टर ने इलाज कराने गए मरीज को कुर्सी से उठाकर पटक दिया,और लात-घूसों से मारते हुए कक्ष के बाहर घसीटता ले गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। शिकायत पर महोबा डीएम मृदुल चौधरी ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सीएमओ और सीएमएस की दो सदस्यीय समिति पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगी।
जिला अस्पताल में तैनात फॉर्मासिस्ट जगदम्बा उपाध्याय का बेटा आकाश गुरुवार को तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल इलाज कराने गया था। आकाश ने बताया कि वह डाॅक्टर आरपी सिंह के कक्ष में पहुंचा। जहां डॉक्टर ने सेहत की जांच करते हुए बाहर से दवाएं लाने के लिये पर्ची थमा दिया। बाहर की दवाएं महंगी होने पर अस्पताल से ही दवाएं देने की बात कहने पर डॉक्टर भड़क गया। आकाश का आरोप है कि डॉक्टर ने लिखी गईं दवाओं का पर्चा फाड़ दिया और मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर ने न सिर्फ कुर्सी से उठाकर पटक दिया, बल्कि लात-घूसों से पीटते हुए कक्ष के बाहर तक घसीटता ले गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि टेलीमेडिसिन डॉ. आरपी सिंह पर बाहर से दवाएं लिखे जाने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। मामले में मारपीट भी की गई है। पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं। जांच के लिए समिति गठित की गई है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. आशाराम और वह स्वयं पूरे मामले की जांच करेंगे। जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।