लिफ्ट लेकर दुकानदार से दस हजार रूपये लूटने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

लिफ्ट लेकर दुकानदार से दस हजार रूपये लूटने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

उप्र संतकबीरनगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात बाइक से घर जा रहे एक दुकानदार से रास्ते में दो बदमाशों ने लिफ्ट लेकर दस हजार रुपये लूट लिए। घटना करने के बाद बदमाश भाग गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। सोमवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के धमरजा गांव निवासी रमेश चौरसिया धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर पायलपार में बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। पीड़ित रमेश चौरसिया ने बताया कि वह रविवार की रात सवा नौ बजे के करीब दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। बनियाबारी के पास कृष्णा पैलेस के बगल से गुजरे नहर के पास उसे रोक कर दो युवकों ने दुघरा तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा। उसने दोनों युवको को अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि दुघरा के आगे नहर पुल के पास दोनों युवकों ने उसे रोक कर उसके जेब से दस हजार रुपये निकाल लिया। दोनों युवक दुघरा के रहने वाले सूरज राय और केतन उर्फ अमित राय हैं। जिन्हें वह पहले से पहचानता था। पुलिस ने बदमाश सूरज राय और केतन उर्फ अमित राय के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरु किया।
कोतवाल आरके सिंह ने ने बताया कि तिवौवा चौकी इंचार्ज संजय वर्मा ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सूचना के आधार पर सोमवार को कटहवा से दुघरा जाने वाले मार्ग से बदमाश सूरज राय और केतन उर्फ अमित राय को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया दस हजार रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने लूट की वारदात करने की बात स्वीकार किया। पुलिस कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।

Back to top button