चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, कई पार्टियों के प्रत्याशी है धनन्नासेठ
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। जनसभाएं और जनसंपर्क किया। अब सियासी दलों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी घर-घर संपर्क में जुटेंगे। अब ये सब मोबाइल या जन संपर्क से वोट मांग सकेंगे। 4th फेज के 10 सबसे अमीर उम्मीदवार: आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी उम्मीदवार चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की कुल संपत्ति 4,568 करोड़ से ज्यादा है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर सीट से टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी के पास 716 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी कैंडिडेट अमृता रॉय जिन्हें राजमाता भी कहा जाता है। उनकी कुल संपत्ति 554 करोड़ से ज्यादा है। आंध्र प्रदेश की अनकापल्ले सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीएम रमेश के पास 497 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है। तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के डॉ. गद्दाम रंजीत रेड्डी के पास 435 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से टीडीपी उम्मीदवार श्रीभारत मथुकुमिली के पास 298 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
लंगाना की चेवेल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे बीआरएस के कासनी ज्ञानेश्वर कासनी के पास 227 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
तेलंगाना की हैदराबाद सीट से चुनावी मैदान में उतरीं बीजेपी की माधवी लता कोम्पेला के पास 221 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की कुल संपत्ति 210 करोड़ से ज्यादा है।
खास बात यह है कि इसी चरण में आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस चरण में मोदी सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज राजनेताओं की सीटों पर भी वोटिंग होनी है, जिसके चलते यह चरण काफी अहम माना जा रहा है।जानकारी के मुताबिक चौथे चरण में की 96 सीटों में मोदी सरकार के 5 बड़े मंत्रियों से लेकर एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत दांव पर होगी। वहीं आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है। यहां बीजेपी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के साथ गठबंधन किया था। दांव पर इन दिग्गज नेताओं की सीटें कन्नौज से मैदान में अखिलेश यादव : समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सपा का गढ़ मानी जाने वाली कन्नैज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर सुब्रत पाठक को खड़ा किया था। पिछले चुनाव के दौरान सुब्रत पाठक ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को हरा दिया था। अब यह देखना अहम होगा कि इस सीट से अखिलेश जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं। कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को फिर मिला है मौका : महुआ मोइत्रा जीत पाएंगी कृष्णानगर सीट: पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट सांसद महुआ मोइत्रा के चलेत हॉट सीट बनी हुई है। बीजेपी ने यहां से राजा कृष्णचंद्र राय के परिवार की सदस्य अमृता राय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं सीपीआईएम ने एसएम सादी को टिकट दिया है। इस सीट पर टोटल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ युसुफ पठान : पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी चुनावी मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्रिकेटर यूसुफ पठान पर दांव लगाया है। बीजेपी ने यहां निर्मल कुमार साहा उतरे हैं। खास बात यह है कि इस सीट पर बसपा भी चुनाव लड़ रही है। बीएसपी ने यहां संतोष विश्वास को टिकट दिया था। कुल मिलाकर इस सीट पर करीब 15 प्रत्याशी हैं। उजियारपुर से फिर चुनावी मैदान में नित्यानंद राय : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंदर राय एक बार फिर बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने आलोक कुमार मेहता और बीएसपी ने मोहन कुमार मौर्या चुनावी मैदान में उतारा है। उन्नाव से चुनावी मैदान में साक्षी महाराज: उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साक्षी महराज काफी चर्चा में रहते हैं। बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उन्नाव से टिकट दिया है। पिछले चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी अनु टंडन हैं, जबकि बसपा ने यहां अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया है। हैदराबाद में ओवैसी के सामने माधवी लता ने दी है चुनौती : हैदराबाद हमेशा ही सबसे हॉट सीटों में जानी जाती है। यहां से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं, जो कि पिछले लंबे वक्त से चुनाव जीतते रहे हैं। बीजेपी ने यहां से इस बार माधवी लता को उतारा है। वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर, बसपा ने केएस कृष्णा और भारत राष्ट्र समिति ने श्रीनिवास यादव गड्डाम को टिकट दिया है। अजय मिश्रा टेनी की होगी कड़ी परीक्षा : उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ और बसपा ने अंशय कालरा को उतारा है। टेनी के बेटे पर किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर में किसानों पर कार चढ़ाने का आरोप लगा है, जिसके चलते वह लंबे समय तक विवादों में बने रहे थे, लेकिन इन विवादों के बावजूद एक बार फिर इस सीट से टेनी पर ही भरोसा जताया है।9गिरिराज सिंह की बेगूसराय सीट : बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार भी सभी की नजर है। इस सीट से एक बार फिर बीजेपी के काफी चर्चित नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं। यहां से बसपा ने चंदन कुमार दास और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने अवधेश कुमार राय को उतारा है। इंडी गठबंधन के तहत यह सीट सीपीआई के खाते में गई है। बता दें कि पिछले चुनाव में इस सीट से सीपीआईएम ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया था, हालांकि वो बुरी तरह हार गए थे। रिपोर्ट अशोक झा