नौवें उत्तर बंगाल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का siligudi mayoor school में आयोजन आज

स्कूली बच्चों के लिए क्यों है यह जरूरी,तनाव कम और गुस्से को मैनेज करने की होती है ताकत

 

– छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों और कोच की पहली पसंद है यह स्कूल

अशोक झा, सिलीगुड़ी: एक बार फिर से उत्तर बंगाल के खेल से जुड़े खिलाड़ियों को सिलीगुड़ी मयूर स्कूल में आने का मौका मिल रहा है। मौका है नौवें उत्तर बंगाल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन। इसे siligudi mayoor school में शनिवार यानि 25 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। WBSKA (पश्चिम बंगाल स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन) की ओर से एथलीटों को प्रतिष्ठित उत्तर बंगाल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके माध्यम से राष्ट्र के सामने अपनी असाधारण प्रतिभा और किकबॉक्सिंग कौशल दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। इसे खेलो इंडिया खेलो से जोड़कर तैयारी की जा रही है। जहां एक ओर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वही आज मयूर स्कूल में खेल का महाकुंभ देखने को मिलेगा।
खिलाड़ियों और कोच की पहली पसंद बना सिलीगुड़ी मयूर स्कूल : शिक्षा विशेषज्ञों के साथ खेल और खिलाड़ियों से जुड़े छात्रों और उनके कोच की पहली पसंद बन गई है सिलीगुड़ी मयूर स्कूल। यह स्कूल सभी प्रकार का प्लेटफार्म खिलाड़ियों को मुहैया कराता है। स्कूल के चेयरमैन विमल डालमिया का कहना है वे चाहते है कि संसाधन के अभाव में उत्तर बंगाल सिक्किम के किसी प्रतिभावान खिलाड़ी का भविष्य ना बिगड़े।
किक बॉक्सिंग के फायदे जान हो जाएंगे हैरान : किक बॉक्सिंग को आज के समय में लोग अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल करना काफी पसंद करते हैं। इससे ना केवल आपको कार्डियोवैस्कुलर लाभ मिलते हैं, बल्कि बॉडी की स्ट्रेंथ भी बढ़ती है। जब आप बैग को किक करते हैं तो इससे यकीनन आपका शरीर अधिक मजबूत बनता है। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग किक बॉक्सिंग से होने वाले शारीरिक फायदों के बारे में बात करते हैं। लेकिन वास्तव में इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। जो लोग किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हैं, उन्हें कई तरह के मेंटल हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। किक बॉक्सिंग से मिलने वाले मेंटल हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे है।
तनाव होता है कम: आपको शायद पता ना हो, लेकिन किकबॉक्सिंग तनाव और एंग्जाइटी को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। दरअसल, किक बॉक्सिंग के दौरान एंडोर्फिन रिलीज होते हैं, जो नेचुरल मूड लिफ्टर हैं। इससे तनाव में कमी आ सकती है और मेंटल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है। किक बॉक्सिंग आपके मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामाइन के उत्पादन को बढ़ाकर आपके मूड को बेहतर कर सकता है। ये न्यूरोट्रांसमीटर खुशी की भावनाओं से जुड़े होते हैं, जिससे आपको डिप्रेशन के लक्षणों से निपटने में मदद मिलती है।
गुस्से को मैनेज करने में मिलती है मदद: अक्सर हम कई चीजों से गुस्सा या नाराज होते हैं, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में मन में दबी हुई ये भावनाएं आपकी मेंटल हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकती है। लेकिन किक बॉक्सिंग इस तरह की भावनाओं को बाहर निकालने का एक अच्छा तरीका है। जब आप किक बॉक्सिंग करते हैं तो वास्तव में अपने गुस्से को मैनेज करने के लिए एक सही तरीका चुनते हैं। इससे आपको फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से लाभ होता है।मिलती है बेहतर नींद: रेग्युलर एक्सरसाइज जैसे किकबॉक्सिंग करने से नींद पर भी पॉजिटिव असर देखने को मिलता है। जब आप रेग्युलर एक्सरसाइज करते हैं तो इससे स्लीप पैटर्न को रेग्युलेट करने में मदद मिलती है। जिससे आप रात में अधिक बेहतर तरीके से सो पाते हैं। अच्छी नींद आपकी मेंटल हेल्थ को भी फायदा पहुंचाती है।

Back to top button