कप्तानगंज क्षेत्र के दो प्रधानों के यहां एफएसटी का छापा सपा विधायक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
कप्तानगंज क्षेत्र के दो प्रधानों के यहां एफएसटी का छापा सपा विधायक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
उप्र बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के संदेह में क्षेत्र के दो प्रधानों के एफएसटी टीम ने छापेमारी की है। टीम को संदेह था कि यहां से रुपये और शराब बांटने की तैयारी है। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव व प्रत्याशी के तरफ से सत्ताधारी दल के प्रत्याशी के इशारे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रधानों के घर पर छापेमारी का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि रोमिंग एक्सप्रेस समाचार पत्र वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एआरओ व एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि शिकायत पर टीमें जांच कर रही हैं, उत्पीड़न की शिकायत निराधार है।
सूचना के अनुसार विकास खंड कप्तानगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष बडोसर के प्रधान मनीष चौधरी और परिवारपुर के प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी के यहां मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम सोमवार रात पहुंची। प्रशासनिक टीम ने कहा कि सूचना मिल रही है कि रुपये और शराब के बांटने की तैयारी है। इस संदेह पर टीमों ने छापेमारी की। प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया की प्रशासनिक टीम ने चेतावनी दी है कि वे कुछ गलत करते हैं तो टीम की नजर में हैं। कप्तानगंज ब्लॉक के परिवारपुर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी के घर का सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने प्रशासनिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अखिलेश चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक टीम लगातार प्रधानों पर दबाव बना रही है कि घर से बाहर नहीं निकलता है। परिवारपुर प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आवास पर कैमरा लगा होने के कारण बाहर से ही टीम परिजनों से बातकर वापस लौट गई।