नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रशांत कुमार त्रिपाठी उर्फ विकास निवासी रमवापुर थाना गोल्हौरा जिला सिद्धार्थनगर और जितेन्द्र कुमार गौड़ निवासी कलोरा थाना बांसगांव जिला गोरखपुर शामिल है। पकड़े गए अरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है। एसएचओ अरविंद शाही ने बताया कि इनका एक गिरोह है जो बेरोजगार नवयुवकों से सम्पर्क स्थापित कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने एकाउन्ट में रुपये मंगाते थे। बेरोजगार नवयुवकों को फंसाकर उन्हें ट्रेनिंग दिलाने का फर्जी आदेश पत्र दे देते थे। इस संबंध में परशुरामपुर थानाक्षेत्र के नेदुला निवासी रामराज ने 30 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया था। सोमवार को परशुरामपुर थाने के बस्थनवा के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया।इनके कुछ अन्य साथियों के भी इस धोखाधड़ी में शामिल होने की बात छानबीन में सामने आई है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। वादी रामराज के मुताबिक आरोपियों ने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में स्टोर कीपर के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया था।