सांसद महाकुंभ मे ब्लाक स्तर से चयनित खिलाड़ी जिले में दिखायेगें प्रतिभा

सांसद महाकुंभ मे ब्लाक स्तर से चयनित खिलाड़ी जिले में दिखायेगें प्रतिभा

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुम्भ में परिवर्तन किया गया है। इस बार ब्लाक स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनकर जिले में पहुंचने की संरचना बनाई गई है तथा कुछ अन्य खेलों को भी जोड़ा गया है। ब्लाक स्तर पर होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के लिए प्रत्येक ब्लाक पर एक-एक संयोजक नियुक्त किए गए है। कार्यक्रम के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी बयान में कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से गांव की प्रतिभा निखरेगी। हरैया ब्लाक से वरुण सिंह, विक्रमजोत ब्लाक से भानू सिंह, परशुरामपुर ब्लाक से घनश्याम शुक्ल, दुबौलिया ब्लाक से सुनील सिंह, गौर ब्लाक से आनन्द सिंह, कप्तानगंज ब्लाक से सुखराम गौड़, बहादुरपुर ब्लाक से श्रुति अग्रहरि, सदर ब्लाक से आदित्य श्रीवास्तव, बनकटी ब्लाक से शिवाआज्ञा मौर्य, कुदरहा ब्लाक से अमृत वर्मा डब्लू, सल्टौआ ब्लाक से दुष्यन्त विक्रम सिंह, रामनगर ब्लाक से अनूप शुक्ल, साँऊघाट ब्लाक से विद्यामनी सिंह, रुधौली ब्लाक से मनोज ठाकुर, नगर (शहर) से मनमोहन श्रीवास्तव काजू को संयोजक बनाया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कमेटी ‌की ओर से निर्णय लिया गया है कि ब्लाक स्तर से चुने गए प्रतिभागियों को जिले में खेलने का अवसर दिया जाएगा, जिससे निखरी हुई प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button