बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी प्राणनाथ टुडू की गाड़ी पर हमला, कई क्षेत्रों में होती रही हिंसा


कोलकोता से अशोक झा: बंगाल में झारग्राम लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्राणनाथ टुडू की गाड़ी पर हमला किया गया. ईंट बरसाई गई. कथित तौर पर केंद्रीय बलों के साथ भी मारपीट की गई। गड़बेता में प्राणनाथ टुडू की कार पर हुए हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।उनके सिर पर चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी इलाके में अशांति फैला रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता और झारग्राम से उम्मीदवार प्रणत टुडू ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम मिदनापुर जिले के गड़बेता इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसके बाद उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बीजेपी उम्मीदवार पर बरसाई ईंट: यह घटना तब हुई जब टुडू कुछ मतदान केंद्रों के अंदर भाजपा एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की शिकायतों के मद्देनजर गड़वेता जा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि अचानक कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगा दी। उसके बाद टीएमसी के गुंडों ने उनकी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो वे घायल हो गए। उनके साथ आए सीआईएसएफ के दो जवानों को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ी पुलिस टुकड़ी को इलाके में भेजा गया। स्थानीय टीएमसी नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया और टुडू पर ‘शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को खराब करने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। एक स्थानीय टीएमसी नेता ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मतदाताओं को धमकी दे रहे थे। ग्रामीण क्रोधित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। कथित तौर पर भीड़ द्वारा विभिन्न मीडिया घरानों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे:मालूम हो कि झारग्राम के गड़वेता विधानसभा का मोगलापाटा गांव है। प्राणनाथ जैसे ही टुडू इलाके में पहुंचे। करीब एक से डेढ़ सौ ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिये। फिर अचानक बड़े-बड़े ईंट-पत्थर बरसाने लगे। स्थिति इतनी जटिल हो गयी कि प्राणनाथ टुडू के साथ आये सुरक्षा गार्ड भी इसे संभाल नहीं पाये. उन्हें अपने सिर पर पैर रखकर वहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. केंद्रीय बल के जवान भी भागते नजर आये।
ईंट से बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी का शीशा टूट गया। आरोप है कि इस हमले में बीजेपी प्रत्याशी के सिर पर भी चोट लगी है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्रत्याशी के साथ आये केंद्रीय बल स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। वही दूसरी ओर.तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने घाटल से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी को केशपुर में बूथ पर जाने से रोक दिया। हिरण्मय भट्टाचार्य को रोक कर नारे लगाए गए। कभी उनकी पुलिस से बहस हुई तो कहीं तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोक दिया।गाड़ी के आगे पुआल जमा कर आग लगा दी गई। वहीं पर लगातार भाजपा उम्मीदवार काे चोर-चोर के स्लोगन भी लगाया गया. इस दौरान हिरण्मय भट्टाचार्य ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने केशपुर को पाकिस्तान बना दिया है वहीं देव ने भी भाजपा उम्मीदवार पर हमला करते हुए कहा किसी भी पार्टी के उम्मीदवार किसी भी बूथ पर जा सकते हैं। उसे यह अधिकार है।हिरण्मय भट्टाचार्य ने केंद्रीय बलों की भूमिका पर भी उठाए सवाल: हिरण्मय भट्टाचार्य ने चुनाव की शुरुआत में केंद्रीय बलों की भूमिका पर सवाल उठाए है. पिछले लोकसभा चुनाव में केशपुर विधानसभा से तृणमूल के देव को बड़ी बढ़त मिली थी। घाटाल के आनंदपुर में हिरण्मय की स्थानीय लोगों से बहस भी हुई। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हिरण्मय ने आकर शोर मचा दिया। वह मतदान में बाधा डालते हुए भी देख गया. जिसके बाद हंगमा बढ़ गया।
बीजेपी का दावा है कि प्रदर्शनकारी सभी तृणमूल के समर्थक
मतदान से पहले रात में ही केशपुर, आनंदपुर में बमबारी की घटना सामने आ रही हैं। लेकिन हिरण्मय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल सो रहे थे। हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी पर शनिवार को प्रोटोकॉल तोड़ने और बड़ी संख्या में गाड़ियां लेकर घूमने का भी आरोप लगा। भाजपा ने आराेप लगाया है कि हिरण्मय पर हमला किया गया। बीजेपी का दावा है कि प्रदर्शनकारी सभी तृणमूल के हैं। ग्रामीणों के विरोध के कारण हिरण्मय का काफिला करीब एक घंटे तक रुका रहा। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ । टीएमसी समर्थक सड़क पर लेट गए और केंद्रीय बलों की ओर से बीजेपी कैंडिडेट को घेरने के कारण उनकी कार को आगे बढ़ने से रोका। उनके काफिले को तृणमूल समर्थकों ने घेर लिया। प्रदर्शकारी तृणमूल समर्थक 100 दिनों की बकाया नौकरी की मांग कर रहे थे।राज्य पुलिस अराजक स्थिति में TMC की सहायता कर रही: इस घटना की जानकारी मिलने पर CAPF के अधिकारी राज्य पुलिस की सहायता से बलों के साथ वहां पहुंचे। तृणमूल समर्थकों ने कहा कि वे उन्हें मतदान केंद्र पर नहीं जाने देंगे। आंदोलनकारियों की ओर से घास की ढेर में आग लगाने के बाद हिरन के काफिले को पीछे हटना पड़ा। हिरन ने आरोप लगाया कि केशपुर दूसरा पाकिस्तान बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां राज्य पुलिस का कोई जवान नहीं था। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस अराजक स्थिति में सत्तारूढ़ दल की सहायता कर रही है, क्योंकि सड़क पर नाकाबंदी हटाने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं देखा गया। हिरन चटर्जी और पुलिस के बीच तीखी बहस: हिरन चटर्जी और राज्य पुलिस के जवानों के बीच तीखी बहस भी हुई। उधर, तृणमूल समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार परेशानी पैदा कर रहे थे। चटर्जी ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से रोक रहे हैं। TMC ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने तृणमूल समर्थकों पर हमला किया है। तृणमूल ने एक्स पर कहा, ‘मुख्यमंत्री ने बार-बार बताया है कि कैसे भाजपा EVM के साथ छेड़छाड़ करके वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है। आज बांकुरा के रघुनाथपुर में 5 ईवीएम पर भाजपा टैग लगे हुए पाए गए। चुनाव आयोग को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।’
अग्निमित्रा पॉल को मतदान केंद्र में जाने से रोका: इस बीच, मेदिनीपुर में पुलिस ने बीजेपी कैंडिडेट अग्निमित्रा पॉल को मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस टीएमसी समर्थकों के इशारे पर काम कर रही है। पॉल ने आरोप लगाया कि कई अपीलों के बावजूद केंद्रीय बल भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर पार्टी के कई पोलिंग एजेंटों को गिरफ्तार करने और सत्तारूढ़ पार्टी पर मतदान के दिन पोलिंग एजेंट को बूथ से भगाने का आरोप लगाया। पॉल ने कहा, ‘टीएमसी ने हमारे पोलिंग एजेंट को हटवा दिया। तृणमूल के लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ लेकर गए। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो वहां पर पहुंची। मैंने देखा कि वह यहां पर रो रहा था। मैं उसे अंदर ले गई और बैठाया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button