महज 5000 रूपये लेकर बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम कर डाले 80 टुकड़े
कोलकोता से अशोक झा: चर्चित बंगादेशी सांसद हत्याकांड में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कोलकाला CID की टीम ने सबसे पहले उस कसाई जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया था, जिसे सांसद की लाश के टुकड़े करने के लिए हायर किया गया था।पुलिस पूछताछ में उसी ने कबूला कि सांसद की हत्या की गई है। क्यों और कैसे की गई, यह भी उसने बताया। वहीं अब खुलासा हुआ है कि उसे सांसद की लाश के टुकड़े करने के लिए कितने पैसे मिले?खुलासा हुआ है कि सांसद की हत्या करने के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी गई थी और कसाई जिहाद को लाश के टुकड़े करने के लिए सिर्फ 5 हजार रुपये मिले। 5 करोड़ में से 5 हजार रुपये लेने के लिए उसने एक इंसान लाश को जानवर की तरह 80 टुकड़ों में काट दिया। पहले पीट-पीट कर चमड़ी उधेड़ी, फिर टुकड़े-टुकड़े करके हड्डियां अलग कीं और उन्हें तोड़कर पॉलिथिन में पैक कर दिया। कसाई जिहाद में और भी कई राज खोले हैं। उसने पुलिस को बताया है कि लाश के टुकड़े कहां फेंके गए हैं? यह बात सीआइडी टीम को हजम नहीं हो रहा है।
कहां ठिकाने लगाए गए लाश के टुकड़े?:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्यारोपी जिहाद हवलदार ने खुलासा किया है कि गोल्ड स्मगलिंग के 200 करोड़ रुपये का विवाद में सांसद की हत्या हुई। इन 200 करोड़ के बंटवारे को लेकर ही अख्तरुज्जान शाहीन और सांसद अनार के बीच झगड़ा चल रहा थ। सांसद अनार धमकी दे रहे थे, इसलिए शाहीन ने उन्हें ठिकाने लगाने की साजिश रची। शाहीन अब से पहले कई बार सांसद को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे चुका था। इस बार उसने पूरी प्लानिंग के साथ धमकियों को सच साबित कर दिया। लाश के टुकड़े पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना इलाके में ठिकाने लगाया गया है। टुकड़ों को भांगड़ के कृष्णामती गांव के तालाबों में फेंका गया है। यह जानकारी जिहाद ने दी है, जिसके बाद पुलिस टुकड़ों को तलाशने में जुट गई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लाश के टुकड़े जानवर खा गए होंगे। ऐसे में उनका मिलना मुश्किल लग रहा है। टीम सांसद के शरीर के टुकड़े को ढूढने की कोशिश कर रही है। क्या है सांसद अनार का मर्डर केस?: बता दें कि बांग्लादेश के सांसद अनार इलाज कराने के लिए इंडिया आए थे, लेकिन उनकी हत्या हो गई। वे कोलकाता में रुके थे, जहां एक फ्लैट में उनकी हत्या करके लाश के टुकड़े करके उन्हें कहीं फेंक दिया गया। वारदात में 2 महिलाओं समेत करीब 7 लोगो के शामिल होने का शक है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड सांसद अनार का बचपन का दोस्त अख्तरुज्जान शाहीन है, जो अमेरिका फरार हो गया है। उसने 5 करोड़ की सुपारी देकर हत्या कराई।वारदात में उसकी प्रेमिका शिलांती रहमान भी शामिल है, जिसके जरिये सांसद को हनीट्रैप में फंसाकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स तक पहुंचाया गया। 12 मई को सांसद इंडिया आए थे और 13 मई की सुबह लापता हो गए थे। 15 मई को उनकी हत्या किए जाने की आशंका है। 18 मई को कोलकाता पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई। कोलकाता CID ने केस की जांच की और हत्या से जुड़े अहम सुराग जुटाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट अशोक झा