मोदी सरकार में जो भारत को छेड़ेगा,भारत उसे छोड़ेगा नहीं–डा. एस जयशंकर

*दुनिया में अस्थिरता का माहौल है फिर भी भारत तेजी से विकास कर रहा है–डा. एस जयशंकर
वाराणसी : मोदी सरकार में जो भारत को छेड़ेगा भारत उसे छोड़ेगा नहीं,इस बात को आज पूरी दुनिया जानती है। उक्त बातें विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने कचहरी स्थित बनारस क्लब में आयोजित भारत राईज इन ग्लोबल डिप्लोमेसी कार्यक्रम में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज अस्थिरता का माहौल चल रहा है फिर भी भारत तेजी से विकास कर रहा है।आज रूस यूक्रेन युद्ध हो, मिडल ईस्ट में गाजा इजराइल विवाद हो, साउथ चाइना सी से जुड़ा विवाद हो, हर तरफ अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही आर्थिक तौर पर भी अस्थिरताएं बनी हुई है। लेकिन इन अस्थिरताओं के बीच भी हमारा भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। कहा कि आज भारत में प्रतिदिन 28 किलोमीटर नेशनल हाईवेज का निर्माण हो रहा है। आज भारत में प्रतिदिन 14 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। आज भारत में प्रत्येक वर्ष 8 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।हर साल 2 शहरों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। दुनिया में अस्थिरता के बावजूद भारत निरंतर विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। कहा कि 2014 के पहले देश के अंदर आत्मविश्वास की कमी थी लेकिन आज हमारा देश आत्मविश्वास से भरा है।आज पूरी दुनिया हमसे रिश्ते जोड़ना चाहती है। आज अमेरिका से हमारे रिश्ते बेहतर हैं तो रूस भी हमारा मित्र है।यूक्रेन ईरान,इजराइल आज सभी को हमारी जरूरत है। कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए लगभग 22500 भारतीय नागरिकों को
ऑपरेशन गंगा के जरिए सुरक्षित वापस लाया गया। कहा कि ये सब तभी मुमकिन हो पाया जब आपके द्वारा सही नेतृत्व का चयन किया गया।इसलिए इस देश की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी जैसे कुशल नेतृत्वकर्ता का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आप मतदान के दिन सही बटन का चयन अवश्य करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
वैभव कपूर,अतुल सेठ,एम.पी.सिंह,रोहित कपूर, विवेक कपूर, अमित अग्रवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,शैलेंद्र मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
नवरतन राठी
मीडिया प्रभारी
काशी क्षेत्र

Back to top button