यूपी में आबकारी की नई नीति 2024-25 के अनुसार अब बियर की दुकानों पर भी लोग खड़े होकर बियर पी सकेंगें
यूपी में आबकारी की नई नीति 2024-25 के अनुसार अब बियर की दुकानों पर भी लोग खड़े होकर बियर पी सकेंगें
वाराणसी में जिला आबकारी अधिकारी कमल शुक्ला ने बताया कि शासन की नई नीति 2024 25 के अनुसार अब बियर की दुकानों पर भी लोग खड़े होकर बियर पी सकते हैं इसके लिए यह तैयारी करनी होगी कि दुकान की परिधि के 20 मीटर के अंदर किसी अन्य स्थान की तलाश करके वहां की परमिशन जिला आबकारी विभाग से लेकर वह उसे स्थान पर उसको पिला सकते हैं। इसके लिए बाकायदा उनको आबकारी विभाग में ₹5000 प्रति दुकान का शुल्क जमा करना होगा या शुक्ल वार्षिक होगा इससे दुकान के बाहर खड़े होकर जो अभी तक लोग बियर पीते हैं और उसे तनाव की स्थिति पैदा होती है इससे छुटकारा मिलेगा।