वाराणसी में जल पुलिस और पीएसी की 36 वीं बाढ़ राहत दल के जवानों ने दशाश्वमेध घाट पर डूब रहे 3 लड़कों की बचाई जान

वाराणसी में जल पुलिस और पीएसी की 36 वीं बाढ़ राहत दल के जवानों ने दशाश्वमेध घाट पर डूब रहे 3 लड़कों की बचाई जान

आज दशाश्वमेध घाट पर नालंदा बिहार के रहने वाले 3 लड़के राजा कुमार, बिट्टू कुमार और अंशु कुमार स्नान कर रहे थे, स्नान के दौरान गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे

शोर शराबा सुनकर मौके पर पितृपक्ष के अवसर पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए डयूटी पर तैनात जल पुलिस के दीवान विनोद सिंह, सिपाही कुमार गौरव और कपिल देव ने तत्काल पानी मे छलांग लगा दी

पास ही मौजूद पीएसी की 36 वीं बाढ़ राहत दल के सदस्य दीवान मेवालाल चौहान, आरक्षी राहुल यादव, सुधीर चौरसिया और अरुण कुमार भी लड़को को बचाने हेतु पानी मे कूद गये

जल पुलिस और पीएसी के जवानों ने तीनों लड़को को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया

तीनो लड़के एकदम स्वस्थ्य और सुरक्षित है

👇👇

Back to top button