अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु पहुंचे हनुमानबाग चकोही
अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु पहुंचे हनुमानबाग चकोही
श्रीभागवत आराधना आश्रम जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश के महंत गोविन्द दास ने कहा कि अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा पूरा करने से मानव को चौरासी लाख योनियों में भटकने से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए परिक्रमा को मोक्षदायिनी कहा जाता है। यह यात्रा 16 दिसंबर 2023 को 20 दिन बाद पुन मखौड़ा में समाप्त होगी। इस यात्रा में करीब 200 साधु-संत शामिल हैं। परिक्रमा के दूसरे दिन संतों की टोली ने रामरेखा नदी में स्नान किया। रामजानकी मंदिर रामरेखा में अपने अराध्य की पूजा-अर्चना की और अगले पड़ाव हनुमानबाग चकोही के लिए रवाना हुए। द्वितीय पड़ाव स्थल हनुमानबाग चकोही में स्थानीय लोगों ने साधु-संतों की सेवा किया और प्रसाद आदि का प्रबंध कराया। हनुमान बाग चकोही में संत गुरुवार सुबह से रामनाम संकीर्तन करते हुए पहुंचे। हल्की बरसात भी श्रद्धालुओं और संतों का रास्ता नहीं रोक सकी।