दहेज की मांग को लेकर पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

दहेज की मांग को लेकर पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के उत्पीड़न व जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा निवासी शिवराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रतिभा की शादी 18 मई 2022 को खीरीघाट रंजीत चौराहा निवासी राघवेंद्र सिंह से की थी। शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज, उपहार आदि भी दिया था। आरोप लगाया कि राघवेंद्र और उनके पिता विनोद सिंह ने दहेज में कार की मांग की, जिसे वह नहीं दे पाए। इससे दोनों असंतुष्ट थे। काफी अनुरोध करने के बाद ससुरालवाले बेटी को विदा करा कर ले गए। आरोप लगाया। कि बेटी पर कार के लिए एक बार फिर से दबाव बनाया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उसे आए दिन मारने पीटने लगे। आरोप लगाया कि बेटी के गर्भवती होने पर उसे ससुरालवालों ने मारा पीटा और जबरन कोई गोली खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया। 30 अगस्त को उनकी बेटी को घर से निकाल दिया गया। अब वह मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राघवेन्द्र सिंह, ससुर विनोद सिंह, पति के भाई अभिषेक सिंह, सास पूनम सिंह सहित चार के विरुद्ध मारने पीटने जबरन गर्भपात कराने व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button