फंदे से लटकता मिला युवती का शव
फंदे से लटकता मिला युवती का शव
उप्र बस्ती जिले रूधौली थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव में रविवार को एक युवती का शव छत से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव निवासी अशोक की 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया रविवार अपने एक घर के कमरे में रखे बांस में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के अनुसार घटना के वक्त उसकी मां शकुंतला और पिता अशोक खेत में मजदूरी करने गये थे। मृतका की मां छह बजे जब घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था और जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगी और बेटी को बुलाने लगी तो कोई उत्तर नहीं मिला। बगल से झांक कर देखा तो उसकी बेटी गुडिया दुपट्टे के फांसी के फंदे से झूल रही थी। उसके शोर मचाने पर आसपास ले लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ इस्पेक्टर मनोहर लाल, वकील यादव सहित ने शव को कब्जे में ले लिया।