बीएचयू में रूद्राभिषेक के साथ हुआ शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ
वाराणसी। परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर में पूजन अर्चन व रूद्राभिषेक के साथ आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ मन्दिर के मानित व्यवस्थापक प्रो0 विनय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहित ने रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 अरूण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो0 अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो0 एस0पी0 सिंह, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 संजय कुमार, प्रबन्ध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो0 आशीष वाजपेयी, डीन,प्रो0 एच0पी0 माथुर, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो0 कौशलेन्द्र पाण्डेय, वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो0 एच0के0 सिंह, संगीत एवं मंच कला संकाय प्रमुख प्रो0 संगीता पण्डित सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारंभ हेतु परिसर श्री विश्वनाथ मन्दिर में अभिषेक और पूजन आरती के दौरान विद्यार्थी भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह के साथ अन्य अधिकारीगण शामिल हुए एवं सभी ने सफल, सुखद व उपलब्धिपूर्ण शैक्षणिक सत्र की कामना की।