पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति की पिच पर डेब्यू पारी में ही गाड़ दिया झंडा

अशोक झा, कोलकोता: लोकसभा चुनाव के नतीज़ों के लिए की वोटों की गिनती जारी है, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति की पिच पर डेब्यू पारी में ही झंडा गाड़ दिया है। यूसूफ ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। टीएमसी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे यूसुफ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी का किला ध्वस्त कर दिया।अधीर रंजन इस सीट से पिछले 25 साल से सांसद थे। यूसुफ ने बातचीत में अपनी जीत का ऐलान किया है। शुरुआती रुझान में पठान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से पीछे दिख रहे थे, लेकिन अब उन्होंने भारी बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान 2024 लोकसभा चुनाव के ज़रिए चुनावी पिच पर उतरे। पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से युसूफ पठान टीएमसी की तरफ से मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के डॉ. निर्मल कुमार शाह से है।
‘रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं’: अधीर रंजन चौधरी जैसे बड़े नेता को उसके गढ़ में हराने के बाद यूसुफ ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं अधीर जी का सम्मान करता हूं। यूसुफ ने अपनी जीत को टीमएसी के कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने पीटीआई से कहा,मैं आप सभी को बधाई देता हूं, जो मेरे साथ रहे हैं। मैं खुश हूं| यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है|
अधीर रंजन चौधरी ने पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अपूर्वा सरकार को 80,696 के अंतर से करारी शिकस्त दी थी| अधीर रंजन इस सीट पर लगातार पांच बार सांसद बन चुके हैं|पहली बार 1999 में उन्हें इस सीट से सांसदी मिली थी, लेकिन अब यूसुफ पठान जो पहली बार चुवान लड़ रहे हैं, उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं| ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अधीर रंजन चौधरी छठी बार सासंद बन पाते हैं या फिर यूसुफ पठान उनका दबदबा खत्म करते देते हैं। इस बात का पता अंतिम नतीजे आने के बाद ही लगेगा। गौरतलब है कि यूसुफ पठान ने भारतीय टीम के लिए 2007 से 2012 तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. पठान ने 57 वनडे और 22 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 41 पारियों में उन्होंने 810 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे और 50 पारियों में बॉलिंग करते हुए 33 विकेट झटके। लोकसभा चुनाव के नतीज़ों के लिए की वोटों की गिनती जारी है, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति की पिच पर डेब्यू पारी में ही झंडा गाड़ दिया है। यूसूफ ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। टीएमसी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे यूसुफ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी का किला ध्वस्त कर दिया। अधीर रंजन इस सीट से पिछले 25 साल से सांसद थे।यूसुफ ने बातचीत में अपनी जीत का ऐलान किया है। यूसुफ पठानका बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला था। अधीर रंजन चौधरी को यहां हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, यूसुफ पठान पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो सांसद बने हैं. इससे पहले गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद और चेतन चौहान भी सांसद बन चुके हैं।यूसुफ पठान ने अपना डेब्यू टी20 मैच से किया था. उनक डेब्यू शानदार था। दरअसल, साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चोटिल हो गए थे. उनकी जगह एमएस धोनी ने यूसुफ पठान को मौका दिया. धोनी ने यूसुफ पठान को ओपनिंग उतार दिया. हालंकि, यूसुफ अपने डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके वह 8 गेंदों में मात्र 15 रन ही बना सके. यूसुफ पठान साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 2011 विश्व कप में जीतने के बाद भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाया था।आईपीएल में जड़ा था सबसे तेज शतक: यूसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर्स में से एक माना जाता है। आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान ने सिर्फ 37 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ दिया था। 4 सीजन तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका था. लेकिन उसके बाद 2013 में क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोक कर यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यूसुफ पठान ने अपने वनडे करियर में 41 वनडे पारियों में कुल 810 रन बनाए। इन 41 पारियों में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 18 टी20 पारियों में कुल 236 रन भी बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.58 रहा। गेंदबाजी करते हुए यूसुफ ने वनडे मैचों में 33 और टी20 मैचों में 13 विकेट भी अपने नाम किए।

Back to top button