अयोध्या को मिलीं दो और समर स्पेशल ट्रेनें
अयोध्या- अयोध्या को मिलीं दो और समर स्पेशल ट्रेनें, अयोध्या होकर दो और समर स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी, जोधपुर-मऊ-जोधपुर स्पेशल ट्रेन अयोध्या में रुकेगी, अयोध्या से होते हुए मथुरा, जयपुर-जोधपुर जाएगी,आएगी, 11 ट्रिप आने और 11 ही जाने के लिए निर्धारित हैं.