बस्ती जिले में बीएसए के जांच में अनुप​स्थित मिले ​शिक्षको का एक दिन का वेतन बाधित कर मांगा स्पष्टीकरण ,दो ​शिक्षामित्र का संविदा समाप्ति के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश

बस्ती जिले में बीएसए के जांच में अनुप​स्थित मिले ​शिक्षको का एक दिन का वेतन बाधित कर मांगा स्पष्टीकरण ,दो ​शिक्षामित्र का संविदा समाप्ति के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश

उप्र बस्ती जिले में बीएसए अनूप कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को चाक-चौचंद करने के लिए बीएसए ने 17 परिषदीय विद्यालयों के अलावा ब्लॉक संसाधन केंद्र व कस्तूरबा विद्यालय रामनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षामित्र एक साल से गैरहाजिर पाए गए। इनकी संविदा समाप्ति के लिए प्रधानाध्यापकों को प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए। वही10 शिक्षक और 10 शिक्षामित्र के अलावा अनुचर अनुपस्थित पाए गए।बीएसए ने इनके एक दिन का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण मांगा है।
निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय करमा पाठक तथा बस्थनवा सल्टौआ में शिक्षामित्र एक साल से अधिक समय से बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए ने सदर, साऊंघाट, सल्टीआ व रामनगर के 17 परिषदीय विद्यालयों, ब्लॉक संसाधन केंद्र तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामनगर का निरीक्षण किया। विद्यालयों में नवीन नामांकन, निशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण, पठन-पाठन की व्यवस्था, एमडीएम योजना तथा स्कूल कम्पोजिट ग्राण्ट व्यय आदि की जांच की। इसमें कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़वानगर ब्लॉक सदर में आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सल्टौआ के प्राथमिक विद्यालय मझौवा लाला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया जुड़ी कुइयां, प्राथमिक विद्यालय पिपरहिया, मझौवा बाबू, करमा पाठक में एक शिक्षामित्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवाबाबू में एक अनुचर गैरहाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय अगया में 02 शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय बस्थनवा में एक शिक्षामित्र तथा रामनगर के प्राथमिक विद्यालय चिरई बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय असनहरा, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा राम प्रसाद में 02 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए ​शिक्षको का एक दिन का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण मांगा है।वही विकास खण्ड रामनगर के विद्यालयों में स्कूल कम्पोजिट ग्राण्ट व्यय व्यापक दुरूपयोग पाया गया है। जहां विद्यालयों में वित्त एवं लेखाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच करायी जायेगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त दोशी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्राथमिक विद्यालय करमा पाठक तथा प्राथमिक विद्यालय बस्थनवा विकास खण्ड सल्टौआ में शिक्षामित्र पिछले एक साल से अधिक समय से बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये ​है। जहां ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम् उनकी संविदा समाप्ति हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।

Back to top button