बस्ती में 31 नई सड़के बनेगी पीडब्लूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

बस्ती में 31 नई सड़के बनेगी पीडब्लूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

उप्र बस्ती जिले में 31 नई सड़क बनेंगी और सात सड़कों का फिर से बनाया जायेगा।पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया है। स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। सड़क बन जाने से ग्रामीणों का आवागमन सरल हो जायेगा। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में नई सड़क व पुरानी जर्जर सड़कों का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। प्रांतीय खंड ने 12 जबकि सीडी-वन 23 नई ग्रामीण सड़क को नए सिरे से बनाएगा। इसके अलावा प्रांतीय खंड सात और सीडी-वन एक सड़क का पुर्ननिर्माण कराएगा। इन सभी सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर तय की गई है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए 35 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। एक्सईएन सीडी वन अवधेश कुमार ने बताया कि विधानसभा वार सड़कों को चिह्नित करके मरम्मत व नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। छह-छह करोड़ रुपये प्रति विधानसभा खर्च होंगे। यह सभी सड़कें ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगी। ग्रामीण सड़कें मुख्य मार्ग से लिंक हो ऐसा प्रयास है। सड़क बन जोने से 50 गांवों से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।

Back to top button