इस बार यूपी में वाराणसी या गोरखपुर के जरिए 18-20 जून को मॉनसून की दस्तक
नई दिल्ली।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में सात जून तक बारिश और आंधी तूफान जारी रहने वाला है। हालांकि, पूर्वी भारत, यूपी के कई इलाकों और उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीटवेव की स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून आगे बढ़ रहा है। अगले तीन से चार दिनों के भीतर कर्नाटक, दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों, दक्षिणी ओडिशा, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दस्तक देने वाला है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले सात दिनों तक बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।
उत्तर प्रदेश में 15 जून और 20 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री होती है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार यूपी में वाराणसी या गोरखपुर के जरिए 18-20 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है। वहीं, राजधानी लखनऊ में मॉनसून के पहुंचने की संभावना 23-25 जून है। वहीं, दिल्ली में मॉनसून की एंट्री 27 जून को हो सकती है।