प्रैक्सिस विद्यापीठऔर श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्रो ने जेईई एडवांस्ड में लहराया परचम

प्रैक्सिस विद्यापीठऔर श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्रो ने जेईई एडवांस्ड में लहराया परचम

उप्र बस्ती जिले में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हुआ। इसमें जिले के होनहारों ने भी परचम लहराया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। होनहारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रैक्सिस विद्यापीठ से 12 वीं उत्तीर्ण छात्र ऋषम दूबे को समान्या श्रेणी 4794 और आनंद रतन गौतम को एससी श्रेणी में 5354 रैंक में सफलता मिली है। प्रैक्सिस विद्यापीठ में पढ़ रहे ऋषभ दूबे और आनंद ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा 87 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है। ऋषभ दूबे के पिता लवकुश दूबे प्राइवेट नौकरी करते है। वहीं आनंद रतन गौतम के पिता राम चन्द्र गौतम सफाई कर्मचारी है। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर दोनो छात्रो ने जेईई एडवांस्ड में स्थान सुरक्षित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य बागीश त्रिपाठी, सुशांत पांडेय, कृति शुक्ला ,कोआर्डीनेटर सतीश मेहता राजकुमार यादव, शिवम श्रीवास्वत, राज कुवँर, मनीष पाण्डेय, राजेश राजपूत, कल्पना शर्मा, संगीता यादव के साथ पूरी प्रैक्सिस टीम ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है । वहीं श्रीराम पब्लिक स्कूल पुरानाडाकखाना के छात्र सचिन यादव ने 7767 और उमंग कसौधन ने 17907 रैंक हासिल की है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिताऔर गुरूजनो को देते हैं। प्रबंधक इं. राजेश चौधरी, प्रधानाचार्य अभिनव कुमार विजय,कोआर्डीनेटरअमित भट् आदि ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है

Back to top button