अनाज चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा तीन फरार
अनाज चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा तीन फरार
उप्र बस्ती रुधौली थानाक्षेत्र के आमा गांव में दुकान से चोरी कर अनाज ले जा रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। यह अनाज ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे। अधिक लोड होने के चलते ई-रिक्शा लोड नहीं ले रहा था तो चोर उसे ढकेल कर ले जा रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने दौड़ाया तो तीन चोर भाग गए, जबकि चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। आमा निवासी विनय गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता की गल्ले की दुकान है। चोर रविवार की रात दो बजे के करीब में ई-रिक्शा पर 19 बोरा गेहूं और चावल लाद लिया। ई-रिक्शा पर चालक भी सवार हुआ तो वह लोड नहीं लिया और खड़ा हो गया। इस पर तीन अन्य चोरों ने धक्का देना शुरू किया। आधी रात को ई-रिक्शा को धक्का देने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ। दुकान मालिक विनय ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने दौड़ाकर ई रिक्शा चालक पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भाग गए। ग्रामीणों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और घटना की छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।