किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप में केस दर्ज

किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप में केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र की किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके साथ गांव का ही राम कदम वर्मा उसे शादी के झांसे में लेकर करीब तीन वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसी दौरान उसका वीडियो बना लिया। किशोरी का आरोप है कि बालिग होने पर उसने शादी करने के लिए कहा तो वह मुकरने लगा। समाज में बदनामी का डर व भय दिखाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी । इसकी शिकायत पीड़िता ने जब थाने पर की तो अजय कुमार, राम बरन यादव , रामजनम वर्मा, रामशब्द वर्मा और विपिन ने जबरन कई बार सुलह समझौता करवाने का प्रयास किया। वह शादी करने पर अड़ी तो उक्त लोगों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राम कदम वर्मा के विरुद्ध दुष्कर्म और पांच अन्य आरोपितों के विरुद्ध जान-माल की धमकी बलवा सहित मारपीट की धारा में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Back to top button