बुंदेलखंड में जहरीली घास से फिर हुई 7 गौवंशों की मौत

 

बांदा। जनपद में जहरीली घास लगातार गौवंशों की मौत का कारण बन रही है। जहरीली घास खाने से सात गौवंशों की मौत हो गई। यह मामला बांदा के भदाव ग्राम का है। यहां के रहने वाले शिवनारायण ने अपने खेत में चरी बोई हुई थी। भीषण गर्मी के चलते यह जहरीली घास में बदल गई। खुले घूम रहे गौवंशों ने इस घास को खाया तो एक-एक करके सात गोवंशो की मौत हो गई। इसकी खबर होते ही विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचे और मृत गौवंशों का अंतिम संस्कार करवाया गया।
गोरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बांदा जिले की दूसरी घटना है। हाल ही में नरैनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोतिहारी में 13 गौवंशों की मौत हुई थी, आखिर इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा और कब तक यह मौत का शिलशिला जारी रहेगा। नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कब तक जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ? क्योंकि अभी तक पहली घटना के संबंध में भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और जिले के समस्त जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Back to top button