हरैया ब्लाक मे बिना काम कराये 3.92 लाख रूपए का भुगतान कमिश्नर के जांच में खुलासा
हरैया ब्लाक मे बिना काम कराये 3.92 लाख रूपए का भुगतान कमिश्नर के जांच में खुलासा
उप्र बस्ती जिले के हरैया ब्लॉक क्षेत्र के जमुनहा कला ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच करने कमिश्नर के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम गुरुवार गांव में पहुंची। गांव के महेन्द्र प्रताप सिंह ने मनरेगा में राज्य व केन्द्रीय वित्त से कराये गये कार्य सहित तीस बिन्दुओं पर कराए गए कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र के साथ कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया था। एक्सईएन टीएसी अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम आरोपों की जांच की तो व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आई। गांव में आरसीसी बेंच नदारद रहा। एक भी समतलीकरण की जगह ग्राम प्रधान व सचिव नहीं बता पाए। मौके पर 15 गुणे 30 फुट का तालाब था जिसे 60 गुणे 70 का बनाकर बगैर काम के 392002 रुपए का गबन कर लिया गया। पुराने काम को नया दिखा कर भुगतान लेने का प्रमाण मिला। किसी भी सड़क की लंबाई व चौड़ाई एमवी बुक से मैच नहीं हुई। तीन परियोजना में वर्तमान में मनरेगा के मास्टर रोल में 55 श्रमिक काम कर रहे थे लेकिन मौके पर एक भी श्रमिक काम करते हुए नहीं दिखा पाए। जांच अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि मौके पर कार्यों की जांच की गई। अभी ब्लॉक से कोई पत्रावली नहीं मिली है। उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ हर्रैया को लिखा गया है। रिपोर्ट मण्डलायुक्त को सौंपी जाएगी।