चुनाव के बाद हिंसा पीड़ितों से मिलकर राज्यपाल से मिला केंद्रीय प्रतिनिधि दल
कोलकाता : बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के आरोपों की जांच के लिए बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का गठन किया है। केंद्रीय जांच टीम में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब देब, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान राज्यसभा सांसद बृजलाल और मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार शामिल हैं। रविवार की रात कोलकाता में बिताने के बाद वे सोमवार सुबह कूचबिहार के लिए रवाना पहुंचे थे। कूचबिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की तृणमूल उम्मीदवार जगदीश चंद्र बसुनिया से हार के बाद से क्षेत्र में चुनाव बाद हिंसा के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कूचबिहार का दौरा करने के बाद चुनाव बाद हिंसा आरोप लगाया था। कूचबिहार पहुंचकर उत्तर बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों में ‘प्रभावित’ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हालचाल जाना। इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने तृणमूल सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी हमेशा शिकायत करती हैं कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है। मैं यहां जो देख रहा हूं वह कोई लोकतंत्र नहीं है। वह संविधान को नहीं मानते. लानत है। हम अपने अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताएंगे कि हमने यहां क्या देखा।” रविशंकर प्रसाद के साथ त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद बिप्लब देब, राज्यसभा सांसद बृजलाल, कविता पाटीदार और राज्य भाजपा नेता अग्निमित्र पाल भी थे। इसके बाद इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कूचबिहार के चकाचौंध इलाके में गये। बाद में जब बिप्लब देव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक बात है। यह घटना इस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है। बंगाल में किस तरह से तृणमूल के गुंडों ने गुंडागर्दी कायम कर रखी है।
बता दें कि इसके पहले पश्चिम बंगाल में साल 2021 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हुई थी. हिंसा में दर्जनों लोगों की जान गई थी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घर छोड़कर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा था. बाद में यह मामला कलकत्ता हाईकोर्ट में गया और कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव बाद हिंसा के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहां से कोलकोता लौटने के क्रम में बागडोगरा एयरपोर्ट पर राज्यपाल और प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि दल ने मुलाकात की। रिपोर्ट अशोक झा