जीत की हैट्रिक के बाद मां गंगा की आरती में पहली बार शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के घाट पर पहुंचते ही जनता ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ उनका अभिवादन किया। गंगा में बनीं ख़ास फ्लोटिंग जेटी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने माँ गंगा का पूरे विधि विधान से पूजन व आरती की। प्रधानमंत्री, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री ने घाट की मणि पर बैठकर आरती के पहले भजन भी सुना। पीएम के स्वागत के लिए लगभग 10 कुंटल फूल मालाओं से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था। दीपों से घाट का कोना कोना जगमग किया गया था।

 

Back to top button