पाकिस्तान पहुँचे अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कश्मीर का मुद्दा उठाया

पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है. अलीयेव ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की बात कही है.

अजरबैजानी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज पाकिस्तान और अजरबैजान का भाईचारे का रिश्ता है. हमारा रिश्ता इसी बुनियाद पर टिका है कि हम भाई हैं, हम दोस्त हैं, हम हर मुद्दे पर एक दूसरे के साथ हैं. हम हर अंतरराष्ट्रीय संस्था में एक दूसरे का समर्थन करते हैं.’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर हमारा सीधा समर्थन हमारी भाईचारे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति हमारा सम्मान है. अलीयेव ने कहा, ‘दशकों से कश्मीरियों के अधिकारों का हनन और उल्लंघन किया जा रहा है.’

Back to top button