डाक सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना कर्मचारियों का धर्म- डाक निदेशक आरवी चौधरी

डाक सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना कर्मचारियों का धर्म- डाक निदेशक आरवी चौधरी

उप्र बस्ती जिले में डाक विभाग भारत के सबसे विश्वसनीय विभागों में से एक है। अब यह विभाग सेवाओं के क्षेत्र में है। इसके कर्मी अपने उत्पाद को जन-जन तक पहुंचाएं, क्योंकि बीमा से लेकर अन्य कार्य काफी सस्ते हैं। यह बातें निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर परिक्षेत्र आरवी चौधरी ने कही। वे डाक विभाग की ओर से स्टेशन रोड स्थित एक होटल में डाक व्यवसाय मेले को संबोधित कर रहे थे। मेले में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जनपद में डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं को बेहतर तरीके से देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।
निदेशक आरवी चौधरी ने मण्डल के सभी कर्मचारियों व शाखा डाकपालों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों पर विशेष प्रकाश डाला। डाकघर बचत बैंक योजनाओं बचत बैंक खाते, आवर्ती खाते, सावधि खाते, पीपीएफ खाते, डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विषय में विस्तृत चर्चा की। निदेशक ने बचत बैंक खाते खोलने का व्यवसाय करने वाले श्रेष्ठ तीन-तीन कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रवि कुमार अधीक्षक डाकघर बस्ती मण्डल ने निदेशक का स्वागत व आभार जताया। उन्होंने बताया कि माह जून 2024 के दौरान चलाये जा रहे अभियान के तहत डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 13 लाख का व्यवसाय हुआ। 18 जून के महामेला में 35 लाख का व्यवसाय हुआ। मेले में अशोक कुमार सिंह सहायक अधीक्षक डाकघर खलीलाबाद उपमंडल, वीरेंद्र कुमार मौर्य सहायक अधीक्षक डाकघर बांसी उपमण्डल, डीकेभारती सहायक अधीक्षक डाकघर बस्ती, सूर्य प्रकाश पटेल, निरीक्षक डाकघर हर्रैया उपमण्डल, भीम प्रसाद परिवाद निरीक्षक बस्ती मण्डल, बसन्त कुमार निरीक्षक डाकघर तेतरी बाजार उपमंडल, राजेश यादव निरीक्षक डाकघर डुमरियागंज उपमंडल, राजेश पांडेय पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बस्ती आदि उपस्थित रहे। डाक व्यवसाय मेले मेले के बाद निदेशक आरवी चौधरी ने डाक अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्य को बेहतर तरीक से करने के निर्देश दिए।

Back to top button