क्या TMC का भवन तोड़ा जाएगा, RSS का नहीं : ममता बनर्जी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की फटकार के बाद पुलिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) दफ्तर पहुंची। इस दौरान उनके साथ नगर निगम और बीएलआरओ विभाग के अधिकारी थे, जिन्होंने नक्शा देखकर जमीन का निरीक्षण किया।आरोप है कि तालाब को पाटकर आरएसएस का कार्यालय बना हुआ है। पुलिस के आते ही संघ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जांच की रिपोर्ट मांगी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि बाद में रिपोर्ट मिलेगी। कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आसनसोल में तालाब भराई कर आरएसएस कार्यालय बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मीटिंग में सीएम द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद आसनसोल नगर निगम, बीएलआरओ और पुलिस की टीम एक्शन में आ गई। टीम ने तालाब का रिकॉर्ड खंगाला: टीम फटाफट आरएसएस ऑफिस पहुंच गई। इस दौरान नगर निगम और बीएलआरओ के अधिकारियों ने तालाब का पूरा रिकॉर्ड खंगाला और जांच की। सूचना पर पहुंचे आरएसएस के अधिवक्ता पीयूषकांति गोस्वामी ने कहा कि जो भी मामला है, उसका लिखित में पत्र दें। हमलोग उसका जवाब देंगे। इस पर अधिकारियों ने कहा कि बाद में जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में कहा कि पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक ने उन्हें बताया कि आसनसोल में एक राजनीतिक दल ने तालाब पाटकर तीन मंजिला भवन बना लिया। पुलिस से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि क्या सिर्फ टीएमसी का ही भवन तोड़ा जाएगा, आरएसएस का नहीं। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इसकी जांच की जाए और जमीन रिकॉर्ड देखा जाए। रिपोर्ट अशोक झा