बंगाल में चार विधान सभा उपचुनाव के आज आयेंगे नतीजे, भाजपा और टीएमसी के बीच है सीधी लड़ाई
अशोक झा, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। आज यानी 13 जुलाई को उपचुनाव के नतीज घोषित होने वाले हैं। राज्य में कम मतदान और टीएमसी कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली TMC राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाने पर नजर रखेगी। इन सभी सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई थी। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होने वाली है। पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था। जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह में जीत हासिल की थी।
हालांकि, बीजेपी विधायक बाद में पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले गए थे। फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे के निधन के कारण मानिकतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सत्तारुढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बगदाह और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।