बनारस में लुटेरा चौकी इंचार्ज गिरफ्तार
बनारस में लुटेरा चौकी इंचार्ज गिरफ्तार
कलंक गाथा
खाकी को दागदार करने वाले लूट के आरोपी इस दरोगा को कानून का कोई खौफ नहीं!!!
इस वायरल वाडियो में लाल टी शर्ट में मुस्करा रहा शख्स है नदेसर चौकी प्रभारी रहा दरोगा सूर्य प्रकाश पाण्डेय, जिसे चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज और ४५०० कॉल डीटेल खंगालने के बाद गिरफ्तार किया गया, पकड़े जाने पर भी कोई भय कोई पश्चाताप नहीं.
इसकी करतूत जान लीजिए २२ जून को वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के भीटी के पास एक बस को हाइवे पर रोक कर सोना व्यापारी की फर्म के कर्मचारियों को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताते हुए पिस्टल दिखाकर डरा धमकाकर 42 लाख रुपये लूट लिए थे.
वारदात में केस विलंब से दर्ज करने से बदमाशों को रुपये छिपाने का वक्त मिल गया, जिसके लिए रामनगर थाना प्रभारी की भूमिका जांची जा रही है,
पुलिस को चोलापुर के योगेश पाठक, बड़ागांव के नीलेश यादव और मुकेश दुबे की तलाश है, सूर्य प्रकाश पांडेय कर्नलगंज प्रयागराज का रहने वाला है. मूल निवास स्थान बलिया का पांडेयपुर है.