संतकबीरनगर जिले में सरकारी कार्यालय और अस्पताल में छापा 24 दलाल व​दबोचे

संतकबीरनगर जिले में सरकारी कार्यालय और अस्पताल में छापा 24 दलाल व​दबोचे

उप्र संतकबीरनगर जिले में सरकारी कार्यालयों में पारदर्शी ढंग से कामकाज करने की मंशा से प्रशासन ने दलालों पर ​शिकांजा कसना शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश एडीएम-एएसपी की संयुक्त टीम ने एआरटीओ कार्यालय, जिला अस्पताल और उप निबंधक कार्यालय कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया। टीम ने तीनों कार्यालय से 22 और धनघटा से 2 मिलाकर 24 दलालों को पकड़ा। सभी को कोतवाली भेजवाया गया।
एडीएम जय प्रकाश और एएसपी शशि शेखर सिंह ने पुलिस टीम के साथ सबसे पहले एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया। कार्यालय में मौजूद बाहरी लोगों में भगदड़ मच गई। टीम ने बिना काम काज के आए 13 लोगों को पकड़ा। बाद में टीम जिला अस्पताल में छापा मारा और वहां से डॉक्टरों के कक्ष में मौजूद तीन दलालों को दबोच लिया। इसके बाद टीम ने खलीलाबाद के उप निबंधक कार्यालय में छापा मारा, जहां से छह दलाल पकड़े गए। सभी पकड़े गए दलालों को टीम ने कोतवाली भेजवा दिया। एसडीएम सदर शैलेश दूबे का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने कुल 22 लोगों को शांति भंग की आशंका में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया था। इनमें से छह लोगों को वृद्ध और दवा चलने की वजह से जमानत दी गई। शेष 16 लोगों को जेल भेज दिया गया।
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सरकारी कार्यालय जहां पब्लिक का आवागमन होता है ऐसे किसी भी सरकारी कार्यालयों में दलाल न पनपे। इसके लिए एडीएम और एएसपी व तहसीलों में एसडीएम व सीओ की टीम गठित कर औचक छापेमारी कराई गई। इस दौरान 20 से अधिक लोग पकड़े गए। जिनके खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है। किसी भी व्यक्ति से सरकारी कार्यालयों में यदि कोई काम कराने के एवज में धन की मांग करे, तो लोग इसकी शिकायत जनता दर्शन में पहुंच कर करें। शिकायत की जांच कराई जाएगी।

Back to top button