Basti News: आईजीआरएस पर शिकायत का तत्काल हो निवारण गलत आख्या लगाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई : डीएम

Basti News: आईजीआरएस पर शिकायत का तत्काल हो निवारण गलत आख्या लगाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई : डीएम

उप्र बस्ती जिले में डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस पर प्राप्त ​शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दें। अन्यथा संबंधित अ​धिकारी के ​खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में ई-फाइलिंग तत्काल कराना सुनिश्चित करें। जो विभाग अभी तक विभागीय आईडी व पासवर्ड नहीं प्राप्त किया है वह विभागाध्यक्ष डीआईओ एनआईसी से सम्पर्क कर शीघ्र आईडी प्राप्त कर लें।
सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सन्दर्भों की मॉनीटरिंग स्वयं करें।
संदिग्ध आख्या लगाये जाने पर संबंधित दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। फील्ड में तैनात कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता से लें और आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार करें।
किसी भी दशा में अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही कराएं। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीएफओ जयप्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button