महिला को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, बात करना बंद करने पर युवक पीछा करने लगा, केस दर्ज
नोएडा
ग्रेनो वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला को फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करना पड़ना महंगा पड़ गया। पीड़िता का आरोप है कि फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद वह एक दूसरे से बात करने लगे थे। जब युवक का व्यवहार सही नहीं लगा तो उन्होंने बात करना बंद कर दिया। आरोपी अब महिला को परेशान करने में लगा है। मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। महिला की शिकायत की पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू सोसायटी में रहने वाली महिला का आरोप है कि फेसबुक पर मनीष रावत नाम के एक व्यक्ति ने फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी थी। जो उन्होंने स्वीकार कर ली। जिसके बाद उससे बातचीत भी होने लगी। कुछ समय बाद महिला को उसका व्यवहार ठीक नहीं लगा। उसने उससे बात करनी बंद कर दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आफिस से लेकर घर तक उसका पीछा करता है। जिससे तंग आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।