बहराइच में भेड़िया के हमले में पिछले एक माह में तीन बच्चों की मौत
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदूसिंहपुरवा गांव में संध्या (5) पुत्री प्रमोद कुमार शनिवार रात को परिवार के लोगों के साथ सो रही थी। पापा प्रमोद ने बताया कि रात में वह लघुशंका के लिए उठे तो बेटी को गायब देखा। खोजबीन शुरू हुई। सभी बालिका की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह गांव निवासी परमानंद के गन्ने के खेत में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सूचना पाकर वन विभाग के अमित शुक्ला और डायल 112 की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि भेड़िया के हमले में पिछले एक माह में तीसरे बच्चे की मौत है।