सपा पार्टी के आदेश पर भी नहीं लिया नामाकंन वापस पवन छापड़िया और सुभावती सपा प्रत्याशी

सपा पार्टी के आदेश पर भी नहीं लिया नामाकंन वापस पवन छापड़िया और सुभावती सपा प्रत्याशी

उप्र संतकबीरनगर जिले में सपा संगठन का दावा निकाय चुनाव में फेल हो गया है। बुधवार को ही सपा जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने बैठक कर खलीलाबाद और हैंसर के सपा प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की बात कही थी। वहीं खलीलाबाद के निर्दल प्रत्याशी जगत जायसवाल और हैंसर की निर्दल प्रत्याशी मनीषा पासवान को समर्थन देने की घोषणा किया था। लेकिन नाम वापसी का समय बीत गया और दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस नहीं लिए। संगठन दो धड़े में बंटा नजर आया।नेताओं की आपसी खींचतान के कारण टिकट कई बार बदले गए, जिसका नतीजा हुआ कि संगठन और जिले के नेता जिस प्रत्याशी के समर्थन में हैं वे निर्दल हो गए और जिन प्रत्याशियों को सपा का सिंबल मिला है उनके साथ संगठन खड़ा नहीं है। बुधवार को सपा के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, प्रभारी सुनील सिंह सहित अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर बैठक कर दावा किया था कि नगर पालिका खलीलाबाद के सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया और हैंसर धनघटा की सपा प्रत्याशी सुभावती को पार्टी नेतृत्व में नामांकन पत्र वापस लेने का निर्देश दिया है, वे गुरुवार को नामांकन वापस ले लेंगे। इसके अलावा नगर पालिका खलीलाबाद में पार्टी ने जगत जायसवाल और हैंसर बाजार धनघटा में मनीषा पासवान के समर्थन का दावा किया था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों ही प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेने नहीं पहुंचे। समय पूरा होने के बाद आरओ द्वारा जारी सूची में सपा प्रत्याशी के रूप में पवन छापड़िया और सुभावती का नाम ही दर्ज है।

Back to top button