बीएचयू के प्रो. सदाशिव द्विवेदी को महामहोपाध्याय की मानद उपाधि
वाराणसी। प्रो. सदाशिव द्विवेदी, संस्कृत विभाग, कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, को संस्कृत भाषा एवं साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, द्वारा महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है। प्रो. सदाशिव द्विवेदी ने बताया कि हिंदी साहित्य सम्मेलन वर्ष 1910 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि महामना द्वारा स्थापित संस्था द्वारा महामना की तपोस्थली काशी हिन्दू विश्विवद्यालय में सेवारत होते हुए यह सम्मान प्राप्त करना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उनके पूज्य पिताजी सनातन कवि आचार्य रेवा प्रसाद द्विवेदी जी को भी वर्ष 2003 में प्रदान किया गया था।