चार किशोर सरयू में डूबे, एक लापता तीन लोगों को बचाया गया

बहराइच : शहर के कोतवाली नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला निवासी सगे भाई समेत चार लोग शुक्रवार को शहर से सटे सरयू नदी में स्नान करने गए थे। जिसमें सभी डूबने लगे। तीन लोगों को बचा लिया गया। जबकि एक लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा निवासी दिव्यांशु (15) अपने भाई सोनू (13) और उनके दोस्त पड़ोसी अजीम (16), प्रियांशु कनौजिया (15) शुक्रवार की शाम रामगांव थाना क्षेत्र के सरयू नहर स्थित झिंगहाघाट में नहाने गए थे। सभी नहाने लगे, साथ आए लोगों ने बताया कि दिव्यांशु नहर में गहरे पानी में नहाने चला गया और डूबने लगा। जब तक उन लोगों ने चीख पुकार मचाई और स्थानीय गोताखोर आए तब तक वह घाट में बह गया। जबकि अन्य लोग बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घाट में काफी खोजबीन की लेकिन देर रात तक उसका कुछ भी पता नही चला। रामगांव थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि किशोर के डूबने की सूचना पर घाट पर जाल लगवा कर उसकी तलाश कराई जा रही है। एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच रही है जो उसकी तलाश करेगी।

Back to top button