शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म केस दर्ज
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शारीरिक सम्बन्ध बनाकर युवती को गर्भवती करने के बाद जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में कप्तानगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रिंस व उसके भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने यकीन दिलाया कि वह उससे शादी करना चाहता है। आरोपी उससे मिलने लगा। इसके बाद शारीरिक संबंध बन गए और वह गर्भवती हो गई फिर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया मगर आरोपी को गिरफ्तार करने में वह नाकाम रही है।