सेंट बेसिल्स स्कूल की तीनों छात्राएं पेट दर्द की दवा दवा खाने के बाद बेहोश
सेंट बेसिल्स स्कूल की तीनों छात्राएं पेट दर्द की दवा दवा खाने के बाद बेहोश
उप्र बस्ती जिले के शहर के सेंट बेसिल्स स्कूल में सुबह तब अफरा तफरी मच गई, जब कक्षा छह की तीन छात्राओं ने कोई दवा खा लिया। दवा खाने के बाद तीनों छात्राएं बेहोश होंगी। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल तीनो को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार कक्षा छह में पढ़ने वाली यह तीनों छात्राएं दोस्त हैं। किसी बात को लेकर तीनों से कक्षा में ही सुबह करीब दस बजे दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद वे बेहोश हो गईं। अचानक हुई इस घटना से स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया। हालांकि आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां तीनों का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि तीनों छात्राओं ने जो दवा खाई थी वह जानलेवा नहीं थी। प्रधानाचार्य सेंट बेसिल्स सज्जी पॉल ने कहा कि जानकारी के बाद तीनों छात्राओं को अस्पताल पहुंचा दिया गया। यह तीनों बैग में दवा लेकर आई थीं। तीनों स्वस्थ हैं। उन्हें घर पहुंचा दिया गया है।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि तीनों छात्राएं बीमार होने के बाद आई थीं। तीनों ने पेट दर्द की दवा खा ली थी। यह दवा कभी कभार शरीर में कंपकपी पैदा कर देती है। वह भयवश परेशान हो गई थीं। उनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। तीनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।