संसार में मित्रता श्री कृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए: केशव कृष्ण महाराज
संसार में मित्रता श्री कृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए: केशव कृष्ण महाराज
कहा, कैसे सुदामा की फटेहाली देख द्वारपालों ने उन्हें मुख्यद्वार से ही लौटा दिया
– कल होगा हवन और पूर्णाहुति, महाप्रसाद का होगा वितरण
अशोक झा, सिलीगुड़ी: डालमिया परिवार की ओर से 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत अग्रसेन भवन में आज अंतिम दिन था।
कल हवन और पूर्णाहुति के साथ दिन के एक बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आखिरी दिन भक्तों से भरे सभागार में व्यास केशव कृष्ण महाराज ने बताया की सनातन धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की 8 पत्नियां थी। इनके नाम क्रमश: रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा था। श्री कृष्ण की 16108 रानी थी। महाभारत के अनुसार रुक्मणी भगवान कृष्ण से प्रेम करती थी और उनसे विवाह करना चाहती थी। उसके बाद ओसुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि संसार में मित्रता श्री कृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए। बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। श्रीकृष्ण अंतर्यामी तो थे ही, उन्होंने देखा उनका प्रेमी भक्त सुदामा उनसे मिलने आ रहा है। वो नहीं चाहते थे कि सुदामा को किसी प्रकार का कष्ट हो इसलिए उन्होंने योगमाया से जैसा कहा उन्होंने वैसा ही किया, जब प्रातःकाल सुदामा जी ने अपनी आँखें खोलीं तो देखा कि द्वारकाधीश भगवान की जय जयकार हो रही थी। सुदामा जी कुछ समझ ना पाए और अपने पास में खड़े व्यक्ति को अपना परिचय देते हुए कहा- मैं श्री कृष्ण का मित्र हूँ और उनसे मिलना चाहता हूँ। उस व्यक्ति ने कहा, “वो सामने महल है जहाँ द्वारपाल खड़े हैं, वहाँ चले जाओ। द्वारपालों को सुदामा की फटेहाल आवस्था देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने सुदामा जी के आने का सन्देश श्री कृष्ण को दिया। श्री कृष्ण ने जैसे ही द्वारपालों के मुख से सुना सुदामा आया है, वे पलंग से कूद पड़े, दौड़ पड़े और सातों दरवाजो को पार करते हुए बाहर आ गए। उन्हें देखकर भगवान श्री कृष्ण के आंसू बहने लगे और उन्होंने सुदामा को अपने ह्र्दय से लगा लिया। द्वारपालों को यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ। सुदामा भी अपने बचपन के सखा को देखकर आनंदित हुए, उनके नेत्रों से भी अश्रुधारा बहने लगी।श्री कृष्ण सुदामा का हाथ पकड़कर अन्दर ले आये और उन्हें अपने पलंग पर बैठा दिया, स्वयं नीचे बैठ गए और सुदामा जी के चरण अपनी गोद में रखे। भगवान श्री कृष्ण ने रुकमणि जी से थाल और जल मंगवाया। वह जितनी देर में जल ला ही रही थीं, श्री कृष्ण ने अपने आँसुओं से ही उनका चरण प्रक्षालन कर दिया। भगवान ने सुदामा जी का पाँव देखा तो उसमें कांटा चुभा हुआ था। भगवान ने बिना किसी देरी के झट अपने मुख से ही कांटे को निकल दिया। सुदामा जी का चरण प्रक्षालन किया, पूजन किया उसके बाद अपनी सभी रानियों को इशारा किया –‘प्रणाम करो! आर्शीवाद लो! ये सिद्ध महापुरुष हैं। रुक्मणि जी, सत्यभामा, जामवंती आदि सभी देवियों ने प्रणाम किया और आर्शीवाद लिया। श्री कृष्ण ने सुदामा जी से पूछा– मित्र! आपने विवाह किया है कि नहीं? सुदामा जी ने कहा– मैंने किया तो है लेकिन एक ही किया है। श्री कृष्ण बोले– अच्छा, विवाह किया है तो भाभी जी ने कुछ मेरे खाने-पीने को तो भेजा होगा। अब, सुदामा जी को संकोच लगने लगा। उनको लग रहा था, इतने बड़े-बड़े रत्नजटित महल हैं और ये मैं चार मुट्ठी तन्दुल निकाल कर दूंगा, इनकी सभी पत्नियाँ यहाँ खड़ी हैं, वो क्या सोचेंगी? ऐसा सोचकर सुदामा जी ने सिर नीचे कर लिया और लज्जावश चार मुट्ठी तन्दुल लक्ष्मीपति भगवान श्री कृष्ण को नहीं दे पाये।भगवान श्री कृष्ण समस्त प्राणियों के ह्रदय का एक-एक संकल्प जानते हैं।उन्होंने सुदामा के आने का कारण एवं उनके ह्रदय की बात जान ली। अब वे विचार करने लगे कि यह मेरा प्रिय सखा है और दूसरा इसने लक्ष्मी की चाहना से मेरा भजन कीर्तन नहीं किया। अब मैं इसे ऐसी सम्पति दूंगा जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है, ऐसा सोचकर भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के बगल में छिपाई हुई पोटली छीन ली। उसमें से एक मुट्ठी तन्दुल खाया और सुदामा को एक लोक की सम्पति दे दी। दूसरी मुट्ठी खाया और दूसरे लोक की सम्पति दे दी। तीसरी मुट्ठी तन्दुल खाकर बैकुंठ की भी सम्पति देने को तैयार थे, रुक्मणि जी घबरा गयीं और बड़ी बुद्धिमता से मना करते हुए कहने लगीं, क्या हमको इतने बड़े महात्मा के घर का प्रसाद नहीं मिलेगा? क्या सारा आप ही ले लेंगे?भगवान ने दो मुट्ठी तन्दुल खाकर बाकी सभी रानियों को बाँट दिया।भगवान ने सुदामा के लिए छप्पन भोग बनवाए, भोजन कराया। सुदामा जी बड़े आराम से महल में सो गए मानो बैकुंठ में पहुँच गये हों। सुदामा जी प्रातःकाल नित्यकर्म व बालभोग करके निर्वृत हुए। एक तरफ कृष्ण जी उत्साहित होकर सोच रहे थे कि सुदामा जल्दी ही सुदामापुरी पहुंचे और देखे कि कैसे सुदामापुरी द्वारिकापुरी में बदल चुकी है। दूसरी तरफ सुदामा जी सोच रहे थे- लगता है श्री कृष्ण को पता लग गया है, मैं सम्पति के लिए आया था लेकिन वो जानते हैं की सम्पति मिलने के बाद भजन में व्यवधान पड़ेगा, इसलिए उन्होंने सम्पति नहीं दी, वे कितने दयालु हैं।इस प्रकार सुदामा विचार करते-करते अपने घर पहुँच गये और सोचने लगे कि सुशीला कहाँ चली गयी? इतनी ही देर में सुशीला सोने के थाल में आरती सजा कर सैकड़ों सेविकाओं के साथ सुदामा जी के सामने आकर खड़ी हो गई। ये देखकर सुदामा जी की आँखों से आंसू बहने लगे और वह सोचने लगे- “धन्य हैं प्रभु जो छिपकर देते हैं, बताते भी नहीं कि मैंने दिया है”। भगवान श्री कृष्ण की उदारता और प्रेम देखकर सुशीला और सुदामा ने निश्चय किया कि वे त्यागपूर्वक निरासक्त भाव से महल में रहते हुए भगवान की भक्ति करेंगे। इस प्रकार भक्ति करते हुए दोनों भगवान श्री कृष्ण के धाम को प्राप्त हो जाते हैं। हमें सुदामा जी की तरह अनुकूल तथा प्रतिकूल दोनों ही परिस्थितियों में भगवान की कृपा का अनुभव करना चाहिए। ये ही प्रेमी भक्त का लक्षण है। भगवान अपने भक्त को इतना दे देते हैं कि भक्त उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। जितना भगवान अपने भक्त से प्रेम करते हैं उतना कोई नहीं कर सकता।