कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार व हत्या मामले की सुनवाई शुरू
आरोपित ने कहा पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने फंसाया
अशोक झा, कोलकोता: कोलकाता की एक अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू की। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत में बंद कमरे में मामले की सुनवाई की गई। संजय राय ने पुलिस की गाड़ी में कोर्ट ले जाते समय ये सनसनीखेज दावा किया।संजय को सियालदह कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने मीडियाकर्मियों के सामने ये दावा किया। संजय ने कहा, मैं आपको बता रहा हूं कि विनीत गोयल (पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त) ने पूरी घटना (आरजी के बलात्कार और हत्या) की साजिश रची थी और मुझे फंसाया। संजय ने कहा कि साजिश विनीत गोयल ने इस पूरी साजिश को अंजाम देकर मुझे फंसा दिया। हत्याकांड की सुनवाई शुरू: बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई सोमवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत में पेश किए जाने के साथ शुरू हो गई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत में बंद कमरे में मामले की सुनवाई की जा रही है।संजय रॉय को दोपहर में अदालत लाया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), धारा 66 (मौत का कारण बनने या व्यक्ति के कोमा में जाने के लिए सजा) और 103 (हत्या के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में उस महिला डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद रॉय को गिरफ्तार किया था, जिसकी कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की जांच अपने हाथों में ले ली थी।