तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हाकिम के बयान को लेकर बंगाल विधानसभा में भाजपा का हंगामा
अशोक झा, कोलकोता: तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हाकिम के बयान को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों ने फिरहाद के बयान को लेकर विरोध किया।विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायकों ने तीन बार सदन से बाहर निकलकर हाकिम के बयान पर विरोध दर्ज किया। मेरे बयान का राजनीति और समाज से कोई संबंध नहीं: फिरहाद हाकिम
हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने दावा किया कि उनके बयान का राजनीति और समाज से कोई भी संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रहे थे और आगे भी रहेंगे। उधर भाजपा नेता शंकर घोष ने कहा कि हाकिम को अपना बयान वापस लेना चाहिए। इसके जवाब में हाकिम ने कहा, ‘मैं जीवन पर्यन्त धर्म निरपेक्ष रहा हूं। एक धार्मिक कार्यक्रम में मैंने जो भी बयान दिए, उनका न तो राजनीति से कोई संबंध है और न ही समाज से। मैं अपने जीवन की आखिरी सांस तक धर्म निरपेक्ष और गैर-सांप्रदायिक रहूंगा।
सदन से तीन बार बाहर निकले भाजपा विधायक
हाकिम के भाषण के बीच भाजपा विधायकों ने हंगामा किया और सदन से बाहर चले गए। उधर, विधानसभा स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने भाजपा विधायकों की इस हरकत को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखें। इस बीच टीएमसी विधायकों ने भी भाजपा विधायकों के सदन से बार-बार बाहर जाने पर विरोध दर्ज किया। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चटर्जी का कहना है कि उन्होंने अपने 30 वर्ष के कार्यकाल में विपक्षी पार्टी को इस तरह की हरकत करते नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘बाहर किसी आयोजन में हाकिम ने जो बयान दिया, उसका सदन से कोई लेना देना नहीं है। इस बारे में सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए।