पति की मौत के कुछ घंटे बाद नव विवाहित पत्नी की सर्पदंश से मौत, एक ही चिता पर दोनों का हुआ दाह संस्कार
बुन्देलखंड के महोबा में पति की मौत के महज कुछ घंटों बाद नवविवाहिता पत्नी को जहरीले सर्प ने डँस लिया। हालत बिगडने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहाँ तैनात डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। महज कुछ घंटों के अंदर बेटा और बहू की मौत के सदमे में परिजनों की हालत बिगड़ गई। परिवार मे रोना-चीखना मच गया। दोनो शवों के पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दोनो का एक साथ दाह संस्कार कर दिया गया।
नवदम्पत्ति की एक साथ मौत की यह हृदय विदारक घटना महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलखी गाँव की है। यहां रहने वाले देशराज अहिरवार (25) ने थानाक्षेत्र के पिपरामाफ गांव की युवती दुर्गा (22) से 9 मई 2024 को विवाह किया था। साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे देशराज ने मंगलवार की रात घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। गांव वालों के मुताबिक पांच बीघा खेती और मजदूरी करके देशराज परिवार का भरण पोषण करता था। भाई सचिन का कहना है कि खेती मे भरपूर उपज न होने पर देशराज ने साहूकारों से कर्जा लिया था। साहूकार पैसों के लिए तकादा कर रहे थे। जिससे परेशान होकर भाई ने मंगलवार की रात घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताते हैं कि देशराज का पिता धन्नी अहिरवार मजदूरी के सिलसिले मे किसी अन्य प्रांत मे था। उसे बेटे की मौत का संदेशा देर से मिलने की वजह से वह बुधवार को गांव नहीं आ पाया। वह रास्ते मे था। अंतिम संस्कार मे शामिल होने के लिये उसका इंतजार किया जा रहा था। इधर पति की मौत से बेहाल देशराज की नवविवाहिता पत्नी दुर्गा को गुरुवार की भोर करीब 3.15 बजे जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। देशराज के पिता धन्नी अहिरवार के गांव पहुंचने पर गुरुवार को बेटा और बहू दोनो का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
महोबा के एसडीएम सदर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्प दंश से मौत पर प्राकृतिक आपदा राहत के तहत ₹ 4 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। फसल खराब होने से किसान देशराज के फांसी लगाने की जानकारी दी जा रही थी। मौके पर जाकर देखा तो उसकी फसल बढ़िया पायी गयी है। साहूकारों के कर्ज की बात की भी जांच कराई जाएगी।