सड़क हादसे में दीवान सहित तीन लोग घायल
सड़क हादसे में दीवान सहित तीन लोग घायल

उप्र बस्ती जिले में हर्रैया थाना के फोरलेन पर भारत नगर तेनुवा कट के पास तेज रफ्तार पुलिस की बाइक और अयोध्या जल लेने कर जा रहे कांवरिया कि बाइक मे टक्कर हो गयी। हादसा मे हर्रैया थाने के दीवान सहित तीन लोग घायल हो गये। घटना साम 6 बजे के करीब का है। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलो को हर्रैया सीएचसी भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के दौरान एक कावडिया शिव भक्त की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी घायलो का इलाज सीएचसी पर चर रहा है।
घायलो की पहचान खागेंद्र कुमार पांडेय पुत्र हरिराम पाण्डेय व ऋषिकेश पांडे पुत्र आत्मा प्रसाद पांडेय निवासी चेरापुर थाना महूली जनपद संत कबीर नगर जो अयोध्या जल लेने अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस से जा रहे थे बस्ती से अयोध्या वाले लेन पर तेनुआ कट के बगल गोपाल ढाबे के सामने पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कावड़िया की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर थाना हरैया रिपोर्टिंग चौकी के दीवान रामकुंवर जो अपनी ड्यूटी करने भादेश्वर नाथ मंदिर पर अपनी गाड़ी से जा रहे थे दोनो वाइक मे टक्कर हो गया। दीवान सहित तीनो घायल हो गये। इलाज के दौरान ऋषिकेश पांडे पुत्र आत्मा प्रसाद पांडेय निवासी चेरापुर थाना महूली जनपद संत कबीर नगर को चिकितसको ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।