संतकबीरनगर में फर्जी पासपोर्ट फरार पांच आरोपितों की संपत्ति की कुर्की की तैयारी

संतकबीरनगर में फर्जी पासपोर्ट फरार पांच आरोपितों की संपत्ति की कुर्की की तैयारी

उप्र संतकबीरनगर जिले में फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में अभी तक पुलिस कुल 14 आरोपियों को ही जेल भेजा है। इधर पुलिस फरार चल रहे पांच आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्लू और 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस इन फरार आरोपियों की संपत्ति की कुर्की कराने के लिए कोर्ट से 83 सीआरपीसी का आदेश लेने तैयारी शुरू कर दी है।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पासपोर्ट सत्यापन में अनियमितता की शिकायत पर पूर्व सीओ अंशुमान मिश्रा से जांच कराई थी। जांच में वर्ष 2020-21 में कुल 101 पासपोर्ट के सत्यापन में हेराफेरी का मामला सामने आया था। 96 ऐसे लोगों का पासपोर्ट सत्यापित कर दिया गया था,जो दर्शाए गए पते पर रहते ही नहीं थे। वे लोग दूसरे जिले के निवासी थे। इनमें कई लोगों का नाम पता गलत दर्शाया गया था। इसके अलावा कई ऐसे लोगों का पास पोर्ट भी सत्यापित कर दिया गया,जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 47 लोग गलत नाम पता पर पासपोर्ट बनवा कर कांगों, दुबई, बैंकाक, कुवैत, इराक, थाईलैंड आदि देशों में चले गए हैं। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद में पासपोर्ट सेल के प्रभारी रहे एसआई कामेश्वर मिश्रा, एलआईयू शाखा के दीवान मनोज पटेल, बिचौलिया वीरेंद्र यादव के खिलाफ जालसाजी आदि धाराओं में केस दर्ज हुआ था। पुलिस फर्जी पासपोर्ट पर विदेश जा चुके 18 लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कर चुकी है। इसमें मामले में अभी तक कुल 14 लोग जेल जा चुके है।
इन पांच आरोपियों के विरुद्ध कुर्की की तैयारी मामले के विवेचक सीओ सदर अजीत चौहान ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में आरोपी विजय सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा जनपद गोरखपुर,महापाल पुत्र रामराज प्रसाद उर्फ त्यागी निवासी दरियाबाद थाना दुधारा, संतकबीरनगर, सूरज गुप्ता निवासी चवरिया खुर्द थाना गगहा जनपद गोरखपुर, अनिल शुक्ला पुत्र राम सेवक शुक्ला निवासी देदापार खखाईचखोर थाना बड़हलगंज, गोरखपुर, मोहम्मद अहमद पुत्र जबीउल्लाह मकान नंबर -1 ग्राम आटा कला पोस्ट पचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के खिलाफ 12 अप्रैल 2024 को कोर्ट से एनबीडब्लू का आदेश प्राप्त किया जा चुका है। इसके अलावा 26 जून 2024 को कोर्ट से 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त किया जा चुका है। सीओ सदर ने बताया कि यह पांचों आरोपी फरार चल रहे हैं। इन फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क किए जाने के लिए कोर्ट से जल्द ही 83 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर लिया जाएगा। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद इन फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

Back to top button